World Heavyweight Championship

World Heavyweight Championship के लिए होगा सेथ रोलिंस का मुकाबला एजे स्टायल्स के साथ, कौन बनेगा पहला चैंपियन

World Heavyweight Championship

WWE का अगला पे पर व्यू इवेंट 27 May 2023 को होगा जिसका नाम नाइट ऑफ द चैंपियन्स है, इसमें आपको बहुत बड़े-बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला एजे स्टायल्स और सेथ रोलिंस के बीच होगा और यह मैच डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेविवेट चैंपियनशिप के लिए होगा जिसका ऐलान Triple H ने रेसलमेनिया के अगले दिन किया था, क्योंकि रोमन रेंज स्मैकडाउन में है और वह अनडिस्प्यूटेड हेविवेट चैंपियन है और मंडे नाइट रॉ में एक भी चैंपियनशिप नहीं था इसीलिए उन्होंने इस नए चैंपियनशिप का ऐलान किया था और कहा था इसके लिए एक टूर्नामेंट रखा जाएगा और जो दो खिलाड़ी इस के फाइनल में पहुंचेंगे उनका मुकाबला नाइट ऑफ द चैंपियंस में होगा।

कैसे होगा टूर्नामेंट

  • इसमें कुल सात मैच होंगे, इसमें कुल 12 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
  • पहला मैच 3 प्लेयर्स के बीच में होगा।
  • दूसरा मैच भी 3 प्लेयर्स के बीच होगा।
  • पहले मैच और दूसरे मैच के विजेता एक दूसरे से खेलेंगे और वह फाइनल में प्रवेश करेंगे।
  • इसी तरह चौथे और पांचवे मैच के विजेता मैं से एक फाइनल में प्रवेश करेगा।
  • फिर दोनों मैच के विजेता आपस में खेल कर  पहला‌ World Heavyweight Championship ले जायेगा।

ब्राॅक लेसनर लेंगे अपने सर फटने का बदला, एक बार फिर होगा कोडी से मुकाबला| Brock meets Rhodes on 27th May|

फाइनल में पहुंचे सेथ रोलिंस

पहला मैच सेथ रोलिंस, सिन्सके नाकामुरा और डेमियन प्रिस्ट के बीच खेला गया जिसके विजेता सेथ रोलिंस बने, उसके बाद दूसरा मैच कोडी रोड्स, फिन बेलर और द मिज के बीच हुआ इस मैच में फिन बेलर ने जीत दर्ज की।

और फिर रोलिंस और बेलर के बीच मैच हुआ और इस मैच में सेथ रोलिंस ने बहुत अच्छी तरीके से जीत दर्ज की और वह फाइनल में प्रवेश कर गये।

फाइनल में पहुंचे एजे स्टाइल्स

इस प्रतियोगिता का चौथा मैच एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो और रेटेड आर सुपरस्टार एज के बीच खेला गया जिसमें एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की, वही पांचवा मैच बॉबी लेस्ली, शेमस और ऑस्टिन थ्योरी के बीच हुआ जिसमें बॉबी लेस्ली ने आक्रामकता से जीत हासिल की।

बॉबी लेस्ली पहले मैच में चोटिल हो गए थे और एजे स्टाइल्स ने इसका फायदा उठाते हुए उनके पैर पर वार करके निरंतर अंत में उन्हें अपना फाइनल मूव phenomenal forearm देते हुए जीत हासिल की और फाइनल में पहुंच गए।

Dream match for WWE fans

यह मैच डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस के लिए ड्रीम मैच है क्योंकि यह दोनों रेसलर अपने खेल के मामले में लगभग एक जैसे हैं, यह दोनों उछल कूद और बहुत ही ज्यादा दिमाग लगाकर खेलते हैं और किसी को भी हरा सकते हैं।

जहां सेठ रोलिंस ने WWE में 2013 में डेब्यू किया था, तो वही एजे स्टाइल्स ने 2016 में wwe में कदम रखा था। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कौन यह चैंपियनशिप जीतता है क्योंकि सेथ रोलिंस ने अंतिम बार वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में जीता था तो वही एजे स्टाइल्स ने 2018 में।

All Matches at Night Of The Champions 

  1. बियांका बिलेर vs आसका (Raw Women’s Championship)
  2. गुंथर vs मुस्तफा अली (WWE Intercontinental Championship)
  3. केविन ओवेन्स & सेमी जेन  vs रोमन रेंज & सोलो सिकोवा (Undisputed Tag Team Championship)
  4. कोडी रोड्स vs ब्रॉक लेसनर
  5.  सेथ रोलिंस vs एजे स्टाइल्स  (World Heavyweight Championship)

Aj styles vs seth rollins full match|aj styles vs seth rollins at night of champions for World Heavyweight Championship)|wwe night of champions 2023 matches|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!