Cody Rhodes Returns On 28th January: सेठ रोलिंस के द्वारा घातक हमले के बाद वापसी करेंगे WWE में कोडी रोड्स|

Cody Rhodes Returns On 28th January at Royal Rumble:

कोडी रोड्स 6 महीने बाद WWE में वापसी कर रहे हैं, वह 28 जनवरी 2023 को WWE के साल के पहले पे PPV रॉयल रंबल में नजर आएंगे।

Seth Rollins को हराया लगातार तीन बार

कोडी रोड्स 9 फरवरी 2022 को रेसलमेनिया (WrestleMania) में सेथ रोलिंस के सरप्राइज अपोनेंट के तौर पर आए थे, उस मैच में उन्होंने सेथ रोलिंस को हरा दिया था।

उसके बाद मंडे नाइट RAW के पहले एपिसोड में रोलिंस ने उन्हें एक और मैच के लिए चैलेंज किया और उन दोनों का मैच WrestleMania Backlash (रेसलमेनिया बैकलेस) में हुआ, और कॉडी रोड्स ने इस मैच में भी सेथ रोलिंस को हरा दिया था।

सेथ रोलिंस ने उसके बाद उन पर हमला कर दिया था और उन दोनों का हेल इन ए सेल में एक और मैच हुआ था जिस मैच में वह बुरी तरीके से चोटिल थे और जब वह मैच खेलने के लिए आए थे तब उनके सीने पर अलग तरह की मांसपेशियां दिख रही थी जो इंजरी के कारण खून के जमने के कारण हुआ था। इस मैच में भी रोड्स ने सेथ रोलिंस को हरा दिया था और इस मैच को 5 Star रेटिंग मिली थी, यह रेटिंग 10 साल बाद WWE के किसी मैच को मिला था।

यह भी पढ़ें – 

Roman Will Meet KO At Royal Rumble 2023: रॉयल रंबल में इस खिलाड़ी से भिड़ेंगे रोमन, कभी हरा चुका है यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए।

 

कैसे बन सकते हैं कॉडी रोड्स WWE Undisputed Champion 

कॉडी रोड्स को Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट मैच में जीत दर्ज करनी होगी, रॉयल रंबल का मैच 30 खिलाड़ियों का होता है जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ी आते हैं, इस मैच में हर एक खिलाड़ी को रिंग के रस्सी के सबसे उपर के हिस्से से बाहर फेंकना पड़ता है, और जो खिलाड़ी अंत में रहता है वही रोयल रंबल का विनर होता है और उसे रेसलमेनिया जो कि डब्ल्यूडब्ल्यूई का सबसे बड़ा इवेंट है उसके Main Event में WWE चैंपियन के साथ मैच का मौका मिलता है।

साल 2022 का मेन रॉयल रंबल ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ने जीता था और विमेन रॉयल रम्बल बियांका ब्लेयर (Bianca Bellaire) ने जीता था।

Cody Rhodes ने कहा था करेंगे वह काम जो नहीं कर सके उनके पिता

Money In The Bank 2022: कॉडी रोड्स ने जब सेथ रोलिंस के हमले के बाद वापस आए तब उन्होंने कहा उन्हें सेठ रोलिंस के साथ आगे मैच खेलने में दिलचस्पी नहीं है क्योंकि उन्हें वह करना है जो उनके पिता नहीं कर सके।

कॉडी रोड्स के पिता वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके और अभी तक इतने साल wwe में होने के बावजूद कोडी भी WWE champion नहीं बन सके।

इसीलिए रोड्स ने कहा कि वह अब WWE Undisputed Universal Champion रोमन रेंस के लिए आ रहे हैं, लेकिन तभी सेथ रोलिंस वापस आ गए और उन्होंने रोड्स पर फिर से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। 2 दिन के बाद ऑफिशियल रिपोर्ट आई की कॉडी रोड्स का ऑपरेशन हुआ है और वह कुछ समय के लिए रिंग से बाहर रहेंगे।

अब 6 महीने के बाद कॉडी रोड्स वापसी कर रहे हैं रॉयल रंबल में और रॉयल रंबल में सेठ रोलिंस भी होंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि कोडी रोलिंस से कैसे बदला लेते हैं।

दोस्तों WWE,  क्रिकेट और सभी तरह के स्पोर्ट्स के न्यूज़ के लिए कृपया फॉलो करें आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी ज्वाइन कर सकते हैं ।

Join Us On Telegram 

पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

FAQS

Q.1. Royal Rumble 2023 date ?

Ans – 28th January 2023.

Q.2. who is the winner of Royal Rumble 2022 ?

Ans – Brock Lesnar in Men Royal Rumble and Bianca Bellaire in Women Royal Rumble.

Q.3. रॉयल रंबल 2023 कब होगा ?

उत्तर – 28 जनवरी 2023।

Q.4. रॉयल रंबल में रोमन रेंस का मैच किससे होगा ?

उत्तर – केविन ओवेंस।

Q.5. कॉडी रोड्स वापस कब आएंगे ?

उत्तर – रॉयल रंबल 2023 में।

Cody Rhodes Returns On 28th January: सेठ रोलिंस के द्वारा घातक हमले के बाद वापसी करेंगे WWE में कोडी रोड्स| Cody Rhodes return date|Royal Rumble 2023|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!