Brock meets Rhodes on 27th May: ब्रॉक लेसनर का मैच वापस एक बार कोडी रोड्स के साथ होने वाला है, इससे पहले वह लोग रेसलमेनिया बैकलेस में लड़ चुके थे जिसमें ब्रॉक लेसनर का सर फट गया था, और कोडी रोड्स ने मैच जीत लिया था जिसके बाद ब्रॉक लेसनर बहुत ज्यादा गुस्सा गए और जब उसके अगले एपिसोड में जब कोडी रोड्स New World Heavyweight Championship Tournament के लिए लड़ाई कर रहे थे तभी ब्राॅक आ गए और उन्होंने उसको रिंग से नीचे खींच लिया और उन पर हमला कर दिया
Brock Came to help Cody Against Roman Reigns :
WWE Wrestlemania में कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस के साथ Undisputed World heavyweight championship के लिए हुआ था जिसमें रोमन ने कोडी रोड्स को हरा दिया था, उसके अगले एपिसोड में रोड्स ने रोमन को एक और मैच के लिए चैलेंज किया था और रोमन ने इस मुकाबले से मना कर दिया था फिर Cody Rhodes ने उन्हें कहा था कि उन्हें रोमन के खिलाफ मैच खेलना है रोमन ने कहा था कि वह मुकाबला के लिए तैयार है पर उन्हें कोई ऐसा पार्टनर ढूंढना पड़ेगा जो रोमन के खिलाफ कभी भी मुकाबला नहीं खेल सकता है और तभी Brock Lesnar की एंट्री होती है जिसे देखकर रोमन रेंस की चेहरे की मुस्कान ही गायब हो गई थी, लेकिन जब मैन इवेंट में इस मैच की शुरुआत हुई तो ब्रॉक लेसनर ने कोडी रोड्स पर हमला कर दिया, और उसके अगले एपिसोड में उन्होंने कोडी को मैच के लिए चैलेंज किया, और रोड्स ने भी इस मुकाबले को स्वीकार कर लिया था और फिर उन दोनों का मैच बैकलेस में हुआ था
अब यह मैच वापस से नाइट ऑफ चैंपियंस में 27 मई 2023 को होगा
All Matches at WWE Night Of Champions 2023
- Seth Rollins vs AJ Styles (World Heavyweight Championship)
- Kewin Owens & Sami Zayn vs Roman Reigns & Solo Sikoa (Undisputed Tag Team Championship)
- Cody Rhodes vs Brock Lesnar
- Gunther vs Mustafa Ali (WWE Intercontinental Championship)
- Bianca Belair vs Asuka (WWE Raw Women’s Championship)